Breaking News

भारत और इजरायल के बीच आज हुई द्विपक्षीय बैठक, दोनों देशों के रक्षा मंत्री ने अहम मुद्दों पर की वार्ता

भारत और इजरायल के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक हुई। इस क्रम में दोनों देशों के  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इजरायल के बेनी गैंट्ज ने मुलाकात की और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया।रक्षा मंत्रालय के संचार कार्यालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने कूटनीतिक वैश्विक चुनौतियों, सैन्य सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

गुरुवार को भारत आए गैंट्ज को जल,थल व वायु सेना की ओर से गार्ड आफ आनर दिया गया।  इसके बाद गैंट्ज ने नई दिल्ली में नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।संचार कार्यालय ने आगे बताया कि द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और विकसित करने के अपने इरादे का एलान किया।

कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के विजन के अनुरूप ही होगा।पीएम नरेन्द्र मोदी ने इजरायल के निवासियों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी थीं और उम्मीद जाहिर की थी  कि दोनों देश आने वाले वर्षों में संबंधों को और मजबूत करेंगे।

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...