Breaking News

औरैया : दो वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने दो वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिवस थाना क्षेत्र के गांव नगला गुदे में आरोपी युवक द्वारा गांव की ही एक दो वर्षीय बालिका को खेल के बहाने थान के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला देर रात्रि पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज किया गया था और बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया था।

बताया कि जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर कहीं भागने की फिराक में खड़े आरोपी अभियुक्त सुशील यादव को चिरकुआ बम्वा से आज दिन में 13.48 बजे गिरफ्तार कर चिकित्सीय जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में फेस-2 के अंतर्गत 62 राजकीय ITI के उन्नयन के लिए हुआ MOU

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज (Aliganj) में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ...