Breaking News

मिल्कीपुर सीट से भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, चंद्रभान पासवान होंगे उम्मीदवार

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

अयोध्या को विश्व की धार्मिक पर्यटन की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है- लल्लू सिंह

मिल्कीपुर सीट से भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, चंद्रभान पासवान होंगे उम्मीदवार

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उतारे गए बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान फिलहाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हैं और यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पासवान को सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मिल्कीपुर सीट से भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, चंद्रभान पासवान होंगे उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 17 जनवरी से नामांकन भरा जाएगा, 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...