कांग्रेस अध्यक्ष Rahul गांधी के पार्टी महाधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए हमले के जवाब में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सामने आईं।
- निर्मला के अलावा केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी राहुल पर हमला बोल दिया।
- उन्हें पिछले दिनों कांग्रेस शासन में किये गये कार्यों की याद दिलाया।
Rahul को सिख दंगा, भ्रष्टाचार और आतंकियों की लाशों पर रोने की दिलाई याद
सबसे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की खराब स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनकर लग रहा था कि हारने के बाद कोई व्यर्थ की बातें कर रहा है। निर्मला सीतारमण ने सवाल किया कि कौन फैसला कर रहा है कि कांग्रेस पांडव हैं।
- इस पार्टी ने सिख दंगों को अंजाम दिया।
- यह पार्टी लाखों करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार में लिप्त थी।
- इस पार्टी ने आपातकाल लगाया।
- यह पार्टी मारे गए आतंकियों की लाशों पर रोने वालों में है।
श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वाली पार्टी बन रही पांडव
देश की रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जो पार्टी श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़ी करती है। वह आज अपने आप को पांडव कहती है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है।
- उन्होंने राहुल गांधी के दो मंदिरों की कहानी सुनाने पर कहा, ‘राहुल गांधी ने आज हिंदू प्रथाओं और विश्वासों का मजाक बना दिया है।
- उन्होंने पुजारियों को कांग्रेसी पुजारी और भाजपाई पुजारी तक कह दिया।
कांग्रेस अभी भी ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही
रक्षा मंत्री ने कहा ‘कांग्रेस तो ईवीएम पर भी सवाल खड़े कर रही है। वह अभी भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। एक ओर जहां तकनीक हमारे जीवन को आसान और पारदर्शी बना रही है। तो कांग्रेस उस पर भी सवाल उठा रही है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पारदर्शिता पर उनका भरोसा नहीं है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह, जो सत्ता के लिए लड़ते हैं, वहीं कांग्रेस को उन्होंने पांडवों की तरह बताया, जो सच के लिए लड़ती है।
- इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सवाल खड़े किए थे।
- बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण शर्मनाक बताया।
- उन्होंने कहा कि राहुल ने न्यायपालिका पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से बात रखी है।
किसानों के लिए 42 फूड पार्क बना रही थी कांग्रेस
हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘सीरियल मिसलीडर राहुल गांधी ने अपने भाषण में किसानों के लिए फूडपार्क बनाने की बात की थी। यूपीए सरकार ने 2008 में 42 फूड पार्कों को मंजूरी दी थी।
- उन्होंने कहा था कि इससे किसानों का जीवन बेहतर होगा।
- लेकिन कांग्रेसी सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं करते।
कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भी नहीं बन सका फूड पार्क
केंद्रीय खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को अमेठी के फूड पार्क की याद दिलाना चाहती हूं कि वह 2010 से 2014 के बीच कभी शुरू नहीं हो सका। 2008 से 2014 के बीच 42 फूड पार्क को मंजूरी दी गई।
- लेकिन काम सिर्फ दो में ही शुरू हो सका।
- एनडीए ने पिछले चार साल में 10 पार्कों को शुरू कर दिया जबकि पांच उद्घाटन के लिए तैयार हैं।
- जहां लोगों को भोजन उपलब्ध है।
- वहीं कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया है।