Breaking News

UP: ‘खत्म कर देंगे पूरा परिवार’, दादरी से BJP-MLA को पाक नंबर से आया Whatsapp Call

दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर को वाट्सऐप कॉल और मैसेज के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन का नंबर पाकिस्तान का है। कॉलर ने कहा पूरा परिवार खत्म कर देंगे। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘विधायक तेजपाल सिंह नागर की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।”

दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने बताया, ‘‘उनके मोबाइल फोन पर 30 जनवरी को कई मैसेज आए, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।” विधायक ने कहा कि जिस समय थाना प्रभारी उनके घर पर पहुंचे थे, उस समय भी धमकी देने वाले का फोन आया।

 

About Ankit Singh

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...