Breaking News

गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या घटी, भाजपा विधायक ने दिया ये बयान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक माइकल लोबो ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि समुद्र तट पर इडली-सांभर की बिक्री के कारण गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में ‘‘कमी’’ आ रही है। उत्तरी गोवा के कलंगुट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोबो ने कहा कि यदि गोवा में कम विदेशी आ रहे हैं तो इसके लिए अकेले सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि सभी हितधारक समान रूप से जिम्मेदार हैं। लोबो ने इस बात पर अफसोस जताया कि गोवावासियों ने समुद्र तट पर स्थित अपनी झोंपड़ियों को अन्य स्थानों के व्यापारियों को किराये पर दे दिया है।

 

क्या बोले भाजपा विधायक

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु के कुछ लोग झोंपड़ियों में ‘वड़ा पाव’ परोस रहे हैं, कुछ ‘इडली-सांभर’ बेच रहे हैं। (इसलिए) पिछले दो साल से राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में गिरावट आ रही है।’’ हालांकि, विधायक ने यह नहीं बताया कि लोकप्रिय दक्षिण भारतीय व्यंजन उनके राज्य में पर्यटन को किस प्रकार प्रभावित कर रहा है। लोबो ने कहा, ‘‘पर्यटकों की संख्या में गिरावट के कारण शोर-शराबा मचा हुआ है। तटीय क्षेत्र में, चाहे वह उत्तर हो या दक्षिण, विदेशी पर्यटकों के आगमन में भारी गिरावट आई है। इसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि हितधारकों के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

भाजपा विधायक ने दी चेतावनी

लोबो ने कहा कि हर साल कुछ विदेशी गोवा आते हैं, लेकिन विदेश से आने वाले युवा पर्यटक राज्य से दूर जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटन विभाग और अन्य हितधारकों को एक संयुक्त बैठक आयोजित करनी चाहिए और उन कारणों का अध्ययन करना चाहिए कि विदेशी पर्यटक गोवा आने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं।’’ लोबो ने कहा कि युद्ध के कारण रूसी और यूक्रेनी पर्यटकों ने गोवा आना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व सोवियत संघ के देशों से पर्यटकों ने गोवा आना बंद कर दिया है।’’ विधायक ने कहा कि राज्य को पर्यटन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘अगर हम कोई व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो पर्यटन क्षेत्र में बुरे दिन देखने को मिलेंगे।’’

About reporter

Check Also

पहलगाम हमले के बाद किराया बढ़ाने वाली विमानन कंपनियों से यात्रियों को अतिरिक्त लिया गया पैसा वापस कराए सरकार : शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम (AICC Secretary Shahnawaz Alam) ने ...