Breaking News

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोवा दौरे पर मंगेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, वैक्सीनेशन सेंटर का करेंगे दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दूसरे दिन आज पोंडा के मंगेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. पार्टी यूनिट की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे आज कुंडई में तपोभूमि स्थित सदगुरु ब्रह्मेश्वरानंदाचार्य स्वामी के साथ एक पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत होंगे.

ऐसे में नड्डा ने पार्टी संगठन को बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचने के लिए कहा है. इसेक साथ ही उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य सरकार की तारीफ भी की.

जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों और विधायकों की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों से बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कहा.

गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 27 सीटें हैं और उसे एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में 40 में से 28 सीटों के साथ गोवा में सरकार चलाने वाली वाली बीजेपी के सामने विधानसभा चुनावों में वापसी की चुनौती होगी.

About News Room lko

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...