नई दिल्ली: भाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला और कहा कि गांधी परिवार जन्मजात तौर पर भ्रष्ट है। गौरतलब है कि गुरुग्राम जमीन मामले में ईडी ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा को भू-माफिया बताया। मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों की जमीन हड़पी। उन्होंने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वे नेशनल हेराल्ड मामले में शामिल हैं। साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगाया। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया।
‘जनता की नजरों में वाड्रा भू-माफिया’
भाटिया ने कहा कि ‘क्या इस परिवार ने कसम खाई है कि ये जहां भी जाएंगे, वहां भारत को और किसानों की जमीनों को लूटेंगे? ये लोग नहीं चाहते कि कोई इनसे सवाल भी पूछे।’ भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि ‘खुद की नजरों में और कांग्रेस की नजरों में राबर्ट वाड्रा एक बड़े जननेता हैं, लेकिन जनता की नजरों में वे एक भू-माफिया और भ्रष्ट इंसान हैं और यही हकीकत है।’
वाड्रा से लगातार तीसरे दिन हुई पूछताछ
गुरुवार को ईडी ने लगातार तीसरे दिन राबर्ट वाड्रा से पूछताछ की। वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया और आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि गैर भाजपाई नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जिससे ईडी की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है। वाड्रा ने कहा कि जब हमने अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई तो इसके चलते उनके खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है। वाड्रा ने कहा कि ‘अगर मैं राजनीति में आया, जैसा कि सभी लोग चाहते हैं, वे (भाजपा) या तो वंशवाद के आरोप लगाएंगे या फिर ईडी का इस्तेमाल करेंगे। कुछ दिनों पहले मैंने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मामला उठाया था, उसके बाद ही परेशानी शुरू हो गई और ये कुछ नहीं। जब से मैंने कहा है कि लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊं, तब से ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन ईडी के समन का कोई आधार नहीं है।’