औरैया। जिले के बेला इलाके में वाहन चैकिंग के नाम पर बूथ सत्यापन कर घर लौट रहे भाजपा बूथ अध्यक्ष के साथ गाली-गलौज करने वाले दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई न होने से नाराज बूथ अध्यक्ष ने गुरुवार की शाम थाने के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
कस्बा बेला निवासी बीजेपी कार्यकर्ता बृजकिशोर मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि वह बिधूना विधानसभा सभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 185 का अध्यक्ष है, और मंगलवार की शाम अपने पुत्र आर्कषित मिश्रा के साथ बूथ सत्यापन कर बाइक से घर वापस लौट रहा था।
तभी बेला के मुख्य चौराहे पर थाने के उपनिरीक्षक अंकित शर्मा ने वाहन चैकिंग के नाम पर मुझे रोक लिया। मैंने उन्हें अपना परिचय दिया और हेलमेट न लगाने की वजह बताती तो उपनिरीक्षक आगबबूला हो उठे और सरे बाजार उसे बेइज्जत कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगे तथा बाइक का चालान कर दिया।
कार्यकर्ता ने आगे लिखा कि सरे बाजार हुई बेइज्जती व गाली-गलौज से मैं बहुत आहत हूं, दोषी उपनिरीक्षक अंकित शर्मा के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई न होने पर गुरुवार की शाम वह बेला थाने के सामने वह आत्मदाह कर लेगा। उन्होंने कहा कि मेरी 54 साल की अवस्था है और मैं शिक्षक हूं, ऐसा मेरा अपमान कभी नहीं हुआ, अंकित शर्मा इससे पूर्व भी दो बार मेरा चालान करने का प्रयास कर चुके हैं।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर