Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज धूम धाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस का आगाज किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू लखनपाल ने विधिवत झंडारोहण कार्यक्रमों की शुरुआत की।

पीवीसी अभिषेक पाल और सी ई ओ स्वाति पाल के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समूह राष्ट्रगान, समूह नृत्य, और समूह गान से लोग मंत्रमुग्ध हो गये।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा छात्रों द्वारा निर्मित 75 सामग्रियां। जिसने न केवल सभी का मन मोह लिया बल्कि बच्चों में छिपी प्रतिभा, रुचि, कलात्मकता और रचनात्मकता का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...