Breaking News

बीएमजीएफ टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य गतिविधिओं व सेवाओं को परखा

• आदर्श ब्लॉक सेवापुरी पीएचसी, करधना हेल्थ वेलनेस सेंटर व मटुका आंगनबाड़ी केंद्र का किया भ्रमण

• सीएचओ, एएनएम, आशा व संगिनी के साथ बेहतर सेवाओं के लिए किया संवाद

वाराणसी। सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने और इसकी पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य पहुंची बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) टीम ने दूसरे दिन बुधवार को आदर्श ब्लॉक सेवापुरी का दौरा किया। इस क्रम में टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी, मटुका आंगनबाड़ी केंद्र और आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करधना प्रथम पर भ्रमण किया। उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की टीम ने सहयोग किया।

बड़ी उपलब्धि : जल्द काशी के घरों को रौशन करेगा कचरा

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ देवदत्त सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अनूप कुमार मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र चौहान व ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक रानी पाल ने मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बीएमजीएफ टीम

बीएमजीएफ़ टीम सबसे पहले पीएचसी सेवापुरी पहुंची, जहां उसने ओपीडी में प्रदान की जा रही प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था महिलाओं की पहचान व चिन्हीकरण, आयरन सूक्रोज़, परिवार कल्याण कार्यक्रम में बास्केट ऑफ चॉइस, अन्य सेवाओं व परामर्श के साथ कंगारू मदर केयर वार्ड, जेएसवाई वार्ड, प्रसव कक्ष, दवा काउंटर आदि सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली।

इस दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से प्रदर्शित किए गए मीडिया कवरेज पर भी चर्चा की गई। इसके बाद टीम मटुका आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची।

बीएमजीएफ टीम

जहां टीम ने एएनएम आकांछा व आशा संगिनी संजू पाल से प्रसव पूर्व एवं पश्चात जांच व देखभाल, गर्भवती के पोषण व परामर्श, परिवार नियोजन सेवाओं, गर्भावस्था के चौथे माह से दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की गोली, एनीमिया आदि स्वास्थ्यपरक विषयों के बारे में विस्तार से संवाद किया।

वाराणसी के हेल्थ सेक्टर में जापान की कम्पनी करेगी बड़ा निवेश, बनाएगी 500 बेड का अस्पताल

इस दौरान वहां मौजूद आशा मंजू देवी व गर्भवती नेहा पाल, कविता पाल, अल्का, काजल गुप्ता, किरन पाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें पोषण परामर्श भी दिया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद बच्चों के साथ शिक्षापरक जानकारी दी।

बीएमजीएफ टीम

तत्पश्चात टीम करधना प्रथम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंची जहां उसने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अंजनी भारती से केंद्र पर होने वाले सामान्य व सिजेरियन प्रसव, टेली मेडिसिन सेवा, प्रसव पूर्व जांच व देखभाल के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

सेंटर पर परिवार नियोजन के लिए बास्केट ऑफ चॉइस व कंडोम बॉक्स को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया है जिससे लाभार्थी प्रेरित हो और इसका लाभ उठा सकें। सीएचओ अंजनी ने बताया कि केंद्र पर प्रसव सहित अन्य सभी सेवाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित हैं।

बीएमजीएफ टीम

मरीज को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का विशेष का ध्यान रखा जाता है। अंत में टीम ने सभी सुविधाओं के लिए एमओआईसी, बीपीएम, एचईओ, बीसीपीएम, सीएचओ सहित समस्त स्टाफ की सराहना की और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए भी प्रेरित किया।

बीएमजीएफ की टीम में टेलर नैबर, लीजा रेमन, देवेंद्र खण्डित, केदार मनकड़, श्यामश्री दास, रुचिका छग और यूपीटीएसयू से डा मनीष कुमार, डॉ विद्युत के सरकार, डॉ मनोज कुमार, धनंजय राव, विमल कुमार पाण्डेय के अलावा जपाइगो, पाथ के प्रतिनिधि शामिल थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...