Breaking News

BMW 3 Series Gran Limousine की भारत में एंट्री, जानें क्या है फीचर और कीमत

जर्मन ऑटो कंपनी BMW ने भारत में अपनी 3 सीरीज की BMW 3 Series Gran Limousine को लॉन्च कर दिया है. बीएमडब्ल्यू इस नए वर्जन की प्राइस 51.5 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके 330 Li वर्जन की तय की गई है, जबकि इसके 321 Li लग्जरी लाइन की प्राइस 52.5 लाख रुपये है. वहीं टॉप-स्पेक 330 Li M Sport ‘फर्स्ट एडिशन’वेरिएंट की प्राइस 53.9 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गई है. ये इस कार की इंट्राडक्टरी प्राइस है बाद में कंपनी इसकी कीमत बढ़ा सकती है.

शानदार है डिजाइन
BMW 3 Series Gran Limousine का डिजाइन काफी शानदार है. इस कार का व्हीलबेस रेगूलर मॉडल के मुकाबले 110 मिमी लंबा है, जिसकी वजह से ये सेगमेंट की सबसे लंबी सेडान है. लंबे व्हीलबेस के कारण रियर सीट पर बैठे पैसेंजर्स को 43 मिमी का ज्यादा लेगरूम मिलेगा.

दमदार है इंजन
BMW 3 Series Gran Limousine सेडान में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें इसका 2.0 लीटर इन-लाइन फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 255 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनेरेट करता है. वहीं टर्बोचार्ज्ड डीजल पॉवरप्लांट 400 एनएम के साथ 188 बीएचपी पर ही है. इसके दोनों इंजन में पैडल शिफ्टर्स के साथ आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

जबरदस्त है माइलेज
BMW के इस मॉडल का पेट्रोल वेरिएंट 15.3 किमी प्रति लीटर और बीएमडब्ल्यू 320 एलडी डीजल वेरिएंट 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज देने की कैपसिटी रखता है. वहीं यह कार महज 6.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...