Breaking News

दिल्‍ली में लॉक डाउन कब हटेगा, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। जिससे पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे आ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक एक सुरक्षित स्तर है। गौरतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की चर्चा धीरे धीरे जोर पकड़ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सवाल का जवाब देता हुए कहा कि शनिवार-रविवार को मैं इस विषय पर एलजी से बात करूँगा। हम दोनों के बीच जो भी सहमति बनेगी, उसी आधार पर निर्णय लिया जायेगा। शुक्रवार को दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 3009 नए मामले आए जबकि 252 की मौत हुई। 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मामले है। एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे पहुँच गयी है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम एक्टिव केस की संख्या है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...