Breaking News

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल में की आत्महत्या, डिप्रेशन में होने का दावा

सुशांत सिंह राजपूत के बाद उनके साथ काई पो छे जैसी फिल्मों में काम कर चुके आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो 53 साल के बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास आत्महत्या की.

बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि, कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

5 साल से मैक्लोडगंज में रह रहे थे आसिफ

पुलिस ने आसिफ का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, कथित सुसाइड से पहले वे पास इलाके में ही अपने कुत्ते के साथ टहलकर लौटे थे.

उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आसिफ करीब 5 साल से मैक्लोडगंज में किराए के घर में एक विदेशी महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया है. जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया, वह गायब है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...