बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि संसार में दीवाने हैं. हिंदुस्तान में अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गोल्डन ड्रैगन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड वेल्स में हो रहे कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया गया है. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद नवाज ने ट्विटर के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है व अवॉर्ड सेरेमनी की फोटो भी शेयर की है.
सिनेमा जगत में अपने सराहनीय योगदान के लिए नवाजुद्दीन को यह सम्मान दिया गया. इससे पहले नवाज़ ने अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए बोला था, ‘कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल का भाग बनकर मैं उत्साहित हूं व इसे अटेंड करने का इंतजार कर रहा हूं.‘ बता दें कि नवाज़ फेस्टिवल के स्पेशल गेस्ट भी थे. इससे पहले भी नवाज़ को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.
नवाज़ ने ट्विटर पर अवॉर्ड सेरेमनी की फोटो शेयर करने के साथDame Judi Dench की फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामना दी है, जिन्हें जीवन टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही नवाज़ ने लिखा, ‘कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के काउंसलर जनरल @MickAntoniw1 को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मुझे प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवार्ड से सम्मानित किया.‘
बता दें किफिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपनी पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बदलापुर, मांझी द माउंटेन मैन, बजरंगी भाईजान, वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में सराहनीय कार्य किया है.