Breaking News

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’: लखनऊ के बाद 6 जनवरी को बनारस में आयोजित होगी मैराथन, 1128 लड़कियों को पुरस्कृत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के तहत कांग्रेस छह जनवरी को बनारस में मैराथन कराने जा रही है। बीएचयू सिंहद्वार से शुरू होकर रविंद्रपुरी, भेलूपुर, कमच्छा होते हुए यह मैराथन सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर समाप्त होगी।

बनारस में इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि मैराथन के लिए 30 दिसंबर को नागरी नाटक मंडली में कार्यक्रम होगा।

मैराथन दौड़ के लिए प्रस्तावित रूट का भ्रमण भी करेंगी। प्रथम आने पर स्कूटी, द्वितीय को मोबाइल फोन, तृतीय को फिटनेस बैंड, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली लड़की को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। अभियान से कांग्रेस 1128 लड़कियों को पुरस्कृत करेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो जनवरी को काशी आ रहे हैं। वह लोहता में होने वाले कुर्मी सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे वह कुर्मी मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे। इसके बाद मैराथन की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...