रायबरेली। भारतीय जीवन बीमा निगम रायबरेली के मुख्य प्रबंधक अरविन्द कुमार यादव ने LIC Lalganj कार्यालय पहुंचकर अभिकर्ताओं से मुलाकात की और बीमा व्यवसायों के प्रति बढ़ चढ़ कर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। लालगंज शाखा कार्यालय के ब्रांच मैनेजर राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य प्रबंधक अरविन्द कुमार को विपणन प्रबंधक के पद पर पदोन्नति की बधाई देते हुये माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लालगंज पहुंचकर मुख्य प्रबंधक ने अभिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि बीमा धारक को हर तरह की सुविधायें दी गई थी। बीमा अभिकर्ता को एलआईसी की रीढ़ बताते हुये कहा कि जब तक अभिकर्ता लगन व ईमानदारी से कार्य करता रहेगा। एलआईसी का व्यवसाय दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा। चीफ मैनेजर ने अभिकर्ताओं को अनुशासन व लगन पूर्वक कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
LIC Lalganj, सम्मान समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
गोष्ठी को लालगंज ब्रांच मैनेजर राजेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया और कहा कि मुख्य प्रबंधक की कार्य कुशलता व सहभागिता के चलते रायबरेली शाखा में पिछले दो वर्षो से फैजाबाद डिवीजन में प्रथम स्थान पर है। उनके नेतृत्व में एलआईसी एक परिवार की तरह कार्य कर रही है। चीफ मैनेजर की पदोन्नति होने पर लालगंज में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में सीएलआईए प्रबंधक जेबी सिंह, प्रसासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र दीक्षित, रोहित कुमार सहित विकास अधिकारी मनीष सिंह, अभिकर्ता राजेश सिंह, सुनील चौधरी, मंगल यादव, विवेक सिंह, दिलीप गुप्ता, इन्द्रबली सिंह, सुशील शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश साहू, राजेश कुमार सिंह आदि ने मुख्य प्रबंधक को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।