Breaking News

ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण के दर्शन किए।उन्होंने पत्नी अक्षता के साथ लंदन के एक मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।

सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तिवेदांत मनोर गया। यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है।’

कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे दुनियाभर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे ऋषि मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अब जॉनसन के उत्तराधिकारी बनने की होड़ में शामिल हो गए हैं।

सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के वोट पाने की मशक्कत में जुटे हैं। कई सर्वे में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पीछे बताए जा रहे ऋषि सुनक जन्माष्टमी पर लंदन के कृष्ण मंदिर पहुंचे।

About News Room lko

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...