ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खुलासा किया है कि हाल में जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ आए थे तो उन्होंने जेलेंस्की को अपनी मां की बनाई हुई बर्फी खिलाई थी।
सुनक ने साक्षात्कार में बताया कि वह पिछले महीने हाई स्ट्रीट फार्मेसी को बढ़ावा देने से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की नई सरकारी योजना की शुरुआत करने कुछ देर के लिए अपने गृह नगर साउथम्पटन गए थे।
उन्होंने कहा, मैंने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया था कि मैं साउथम्पटन आया हुआ हूं। जब मेरी मां को इस बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हुईं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बर्फी बना रखी थी। हालांकि बाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे वह बर्फी दी।
सुनक ने कहा, इत्तेफाक से सोमवार के दिन राष्ट्रपति जेलेंस्की मुझसे मिलने आए और हमने बात की। वह भूखे थे। लिहाजा, मैंने उन्हें मां की बनाई बर्फी खिलाई, इससे मां को बहुत खुशी हुई।