Breaking News

फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखने पहुंचे दो फैन्स का शेख के महल में हुआ ये हाल

इंग्लैंड के दो फैन्स कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 देखने पहुंचे. वहां वह बीयर खरीदने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. लेकिन इस खोज का नतीजा ये निकला कि दोनों ने एक शेख के महल में शाही मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाया. जब दोनों ने इसका खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया. यह घटना इस हफ्ते के शुरुआत में हुई, जिसका अब खुलासा हुआ है.

एलेक्स सुलिवन और उनके 64 साल के पिता #कतर में वर्ल्ड कप देखने पहुंचे हैं. चूंकि कतर इस्लामिक देश है इसलिए वहां कई तरह की पाबंदियां हैं. स्टेडियम में न तो बीयर परोसी जा रही है और न ही बाहर आसानी से मिल रही है. टॉकस्पोर्ट्स से बातचीत में दोनों ने बताया कि दोहा में लैंड करते ही वह वहां की गलियों में बीयर खरीदने के लिए घूमने लगे.

एलेक्स ने द मिरर को बताया कि वे जमीन से जुड़े शानदार मेहमाननवाज थे. हमने बेहतरीन समय बिताया. वे ज्यादातर दिन सोए रहते थे लेकिन वे हमें लेम्बोर्गिनी में ड्राइव के लिए ले गए. मैंने उसकी वीडियो बनाई और शेर के शावक के साथ खेला भी. उन्होंने आगे कहा, ‘उनके घर में निजी चिड़ियाघर था, जहां शेर के बच्चे, विभिन्न तरह के पक्षी और कुछ बंदर थे. ये बड़े कारोबारी थे. महल की कीमत लगभग दो बिलियन कतरी रियाल थी.’

सुलिवन ने बताया, ‘उनका बर्ताव बहुत दोस्ताना था और उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.’ 23 साल के एलेक्स ई-कॉमर्स में काम करते हैं. हालांकि लोग पहले उनके दावों को सच नहीं मान रहे थे. लेकिन #एलेक्स ने वीडियो और फोटोज पोस्ट किए, जिसके बाद लोगों को यकीन हुआ. फुटेज देखने के बाद एक शख्स ने ऑनलाइन कमेंट किया, ‘पहले मुझे लगा कि ये झूठ है लेकिन वीडियोज देखने के बाद मुझे विश्वास हुआ.’

About News Room lko

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...