Breaking News

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिट्ठी को किया सार्वजनिक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। यह प्रेस कॉन्फ्रेस सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस चेलमेश्वर ने की।

सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों के चलते

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने इस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी अपनी चिट्ठी भी सार्वजिनक की है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि यह बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है हमे लगता है कि पिछले दिनों आए कुछ फैसलों के चलते न्याय देने की प्रक्रिया पर काफी बुरा असर पड़ा है।

  • साथ ही उच्च न्यायलयों की स्वतंत्रता भी प्रभावित हुई है।
  • इसमे आगे लिखा है देश के न्यायशास्त्र में लिखा है कि चीफ जस्टिस अपने समानांतरों में सबसे पहले हैं।
  • इससे ज्यादा नहीं और इससे कम नहीं।
  • जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि हमने पिछले दिनों चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी।
  • इसमें एक केस को लेकर बात की गई है।
  • उन्होंने कहा कि यह शिकायत पिछले दो महीनों के हालात को लेकर है।
  • हमें लगता है कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
  • जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि हमने मिलकर चीफ जस्टिस को इस बात की जानकारी दी ।
  • कि कुछ चीजें सही नहीं हैं और इसे ठीक करने के लिए कदम उठाए जाएं लेकिन हमारी कोशिश असफल रही।
  • उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में लोगों की आस्था बनी रहे।
  • कल कोई यह ना कहे कि हमने अपनी आत्मा बेच दी।

ये भी पढ़े-

https://samarsaleel.com/national-news/high-court-dismisses-bail-apeal-in-ec-bribery-case/

About Samar Saleel

Check Also

‘जहां हिंसा हुई, वहां चुनाव की अनुमति नहीं’, मुर्शिदाबाद मामले में हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ...