Breaking News

डंपर और बाइक की भिड़ंत में साले की मौत जीजा घायल, मंत्री ने पहुंचाया अस्पताल

कानपुर नगर। नगर के चकेरी थाना अंतर्गत कोयला नगर फ्लाईओवर पर डंपर और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें साले की मौके पर ही मौत हो गई और मृतक का जीजा गंभीर घायल को जो गया।

इसबीच उधर से निकल रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने गाड़ी रुकवा कर घायल जीजा को अपनी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया। साले की पत्नी 8 माह की गर्भवती है और 5 दिन पहले फर्स्ट एनिवर्सरी थी। वहां पर मौजूद भीड़ ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के इस कार्य के लिए उनकी जमकर सरहना की।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...