Breaking News

BSNL ने 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली, अब उठाएगा ये कदम

नकदी समस्या से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कंपनी ग्राहकों से बकाये की वसूली के लिये आक्रामक ढंग से कदम उठाने की योजना बनाई है। अगले दो तीन महीनों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये में से बड़ी राशि की वसूली की उम्मीद कर रही है। BSNL यह कदम ऐसे समय उठा रही है जब कंपनी वित्तीय स्थिति को लेकर खासा दबाव में है व इसके कारण उसे इस वर्ष दूसरी बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी की है। BSNL ने कर्मचारियों का जुलाई महीने का वेतन 5 अगस्त को जारी किया था।

3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली
BSNL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा, हमारा कंपनी ग्राहकों के ऊपर बकाया है जो 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। हम इसकी वसूली के लिये आक्रामक ढंग से कदम उठा रहे हैं इस दिशा में हमें सफलता भी मिल रही है। पुरवार ने बोला कि पूरी बकाया राशि वसूली की समयसीमा बताना मुश्किल है, पर BSNL को अगले दो-तीन महीनों में उसमें से बड़ी राशि की वसूली की उम्मीद है।

किराये से 1000 करोड़ की आय पर नजर
कंपनी किराये से भी बढ़ी हुई आय प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है। इस वर्ष भारत संचार निगम लिमिटेड की किराये से करीब 1,000 करोड़ रुपये की आय पर नजर है। पिछली बार यह 200 करोड़ रुपये थी। इस योजना के तहत मौजूदा इमारतों के अधिक-से-अधिक उपयोग व ज्यादा स्थान को पट्टे पर देने की योजना है।

इसके अतिरिक्त भारत संचार निगम लिमिटेड सालाना करीब 200 करोड़ रुपये तक बचाने को लेकर ‘आउटसोर्स’ किये गये कार्यों को दुरुस्त करने पर भी कार्य कर रही है। कंपनी का मासिक आय व खर्च (परिचालन व्यय व वेतन) में 800 करोड़ रुपये का अंतर है।

BSNL-MTNL के लिए रिवाइवल पैकेज तैयार
दूरसंचार विभाग रिवाइवल पैकेज के रूप में BSNL व महानगर टेलीफोन निगम लि। (MTNL) के लिये राहत योजना तैयार कर रहा है। इस पैकेज में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना, संपत्ति को मार्केट पर चढ़ाने व 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शामिल है। इसके अतिरिक्त विभाग दोनों सार्वजनिक उपक्रमों (BSNL व MTNL) को पटरी पर लाने के इरादे से संभवत: उनके विलय पर भी कार्य कर रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड को 2018-19 में करीब 14,000 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है। कंपनी को 2017-18 में 7,993 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...