आवागमन के लिए किया रूट डायवर्ट, 11 की लाइन की बिजली भी काटी गई
औरैया। दिबियापुर कस्बा में सिंचाई विभाग की जगह पर बने मकान व दुकानों पर शनिवार की सुबह से ही बुलडोजर गरजने लगा। शुक्रवार को मुनादी की गई और शनिवार से बुलडोजर गरजने लगा।लोग मोहलत मांगते रहे लेकिन अधिकारी नही माने और आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाकर मकान दुकान गिराई जाने लगी। इस दौरान कस्बे में आवागमन के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया। 11 हजार की लाइन होने के कारण बिजली भी काट दी गई। जिससे लोग सुबह से पानी को भी तरसते रहे और भीषण उमस भरी गर्मी में बेहाल होते रहे।
शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विभाग की राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मुनादी कराई थी। पूर्व में चिह्नित किए गए कुल 45 मकान व दुकानों को गिराने का फरमान सुनाया गया। दिबियापुर कस्बा में सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है।
इसके लिए फरवरी माह के अंत में दिबियापुर में सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी ने अलग-अलग 639 दुकानों मकानों पर नोटिस चस्पा किए थे। लोगों से कब्जा एवं मलबा हटा लेने के लिए कहा गया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को कस्बा पुलिस प्रशासन के साथ सिंचाई विभाग ने मुनादी कराई। इसमें नहर पुल के पूर्व की ओर चिह्नित 45 मकानों व दुकानों को शनिवार को बुलडोजर से तोड़ने की चेतावनी दी गई।
यहां नहर पुल का निर्माण होना है। पुराना पुल 166 साल पुराना हो चुका है। शुक्रवार रात तक दुकानदार और मकान मालिक अधिकारियों के यहां चक्कर काटते रहे लेकिन शनिवार सुबह होते ही भारी फोर्स के साथ आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर आ गए और मकान दुकान गिराए जाने लगे। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।