Breaking News

आग लगने से किसानों का भूसा जला

मोहम्मदी खीरी। क्षेत्र के ग्राम परवरिश नगर मजरा मौठीखेडा में सुबह अज्ञात करणों से ताज मोहम्मद पुत्र अल्ताफ़ व इसहाक अहमद पुत्र अल्ताफ़ के घर के आंगन में लगे भूसे व कंडो में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल रोहित राज फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड व गांव वालों की मदद से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल रोहित राज का कहना है कि फायर ब्रिगेड मौके से पहुंचने पर जान माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दोनों किसानों का भूसा जल गया व कंडे जल गए लेकिन समय रहते ही ही आग पर काबू पा लिया गया।

रिपोर्ट-हरविंदर सिंह कम्बोज 

About Samar Saleel

Check Also

सीबीएसई, आईसीएसई और स्टेट बोर्ड परीक्षा बहुत नजदीक: तनाव को कैसे दूर रखें?

जैसे-जैसे 15 फरवरी नजदीक आ रही है, बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हजारों छात्रों की ...