Tata Motors ने तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में धूम मचाने की तैयारी कर ली है। अभी कंपनी की Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और अब कंपनी की प्लानिंग 2025 तक 10 नए ईवी मॉडल लाकर इस सेगमेंट को कैप्चर करने की है। इनमें से कुछ मॉडल इसी साल आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक व्हीकल के पोर्टफोलियो में हिस्सेदारी बीते साल दोगुनी होकर 2 प्रतिशत पर पहुच गई है. वहीं कंपनी आने वाले सालों में अपनी पैठ को बढ़ाना चाहती है.
कंपनी की प्लानिंग अपने Altroz और Tiago मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च करने की है। इसके अलावा कंपनी Tata Sierra जैसी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट भी पेश कर चुकी है। वहीं कंपनी ने अपनी लक्जरी कार यूनिट जगुआर एंड लैंड रोवर (JLR) को 2036 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी में बदलने का लक्ष्य भी तय किया है।
जिसके लिए कंपनी देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स यूरोप में सेल और बैटरी के उत्पादन के लिए एक भागीदार की तलाश कर रही है.