पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया है कि अगर पंजाब में AAP की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में AAP की सरकार बनी तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.फ्री बिजली का एलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, पंजाब अपनी बिजली बनाता है. जितनी बिजली पंजाब को चाहिए उससे ज्यादा बनाता है.
इसके बावजूद सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? दिल्ली में हम जरा सी भी बिजली नहीं बनाते, सारी बिजली खरीदते हैं, इसके बावजूद पूरे देश में लगभग सस्ती बिजली दिल्ली में है. पंजाब में बिजली कंपनियों में सरकारी सत्ता में गंदी सांठगांठ है, इसलिए पंजाब में बिजली महंगी है. इस सांठगांठ को खत्म करना है.”
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी तो राजस्व 30 हजार करोड़ था, जिसे बढ़ाकर पौने दो लाख करोड़ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पैसे की कमी नहीं है यदि शराब माफिया और कई और माफियों पर नकेल कसी जाए तो राज्य का राजस्व बढ़ाया जा सकता है.