Breaking News

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे

• कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मतदान तिथि आगे बढ़ाने का किया था अनुरोध

• मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग का जताया आभार

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 की तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। उनके इस अनुरोध के बाद निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अब 9 विधानसभा सीटों पर उप निर्वाचन 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर 2024 को होंगे।

हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव किया जायेगा निदान- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की तिथि बढ़ाने के निर्णय के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैसले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा के धार्मिक महत्व का लाभ प्राप्त होगा और मतदान प्रक्रिया भी सुचारू रूप से संपन्न हो सकेगी।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, जब देशभर से लोग गंगा स्नान, व्रत, पूजा और भंडारे जैसे धार्मिक आयोजन करते हैं। यह दिन श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक पुण्य प्राप्ति का अवसर माना जाता है। इसी के चलते, श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा से तीन दिन पूर्व ही धार्मिक स्थलों की ओर प्रस्थान कर लेते हैं।

Please watch this video also

विशेष रूप से, गाजियाबाद और मीरापुर विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं, जहां गढ़मुक्तेश्वर और शुकतीर्थ में विशाल मेले का आयोजन होता है। इससे इन क्षेत्रों में कम मतदान की संभावना थी। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, चुनाव की तिथि को बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

30 फीट लंबाई और इतना वजन…पांच लोगों ने खींचकर निकाला, देखकर फटी रह गईं आंखें

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वाइल्डलाइफ एसओएस ने स्थानीय किसानों और वन विभाग ...