गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कोतवाली सीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम इस घटना की जांच करेगी। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्त ने बताया कि टीम का काम यह भी सुनिश्चित करना करना होगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो और कोई दोषी कार्रवाई की जद में आने से बच न जाए।
एसआइटी में सीओ कोतवाली के अलावा इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, कोतवाली थाने के एसएसआइ संजीव कुमार व उप निरीक्षक बिहारी यादव और क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा सादिक परवेज को शामिल किया गया है।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद कोतवाली और राजघाट थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना अलग से होगी। बीते दिनों शहर के नखास के पास सीएए के खिलाफ जुलूस निकालने के दौरान बवाल हो गया था। पुलिस से नोकझोंक के बाद पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल