बिधूना। बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद यूपी का आबकारी विभाग एक्सन में नजर आ रहा है। आबकारी विभाग ने रविवार को बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर व आदर्शनगर मोहल्ला में कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर जहां 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की वहीं एक हजार लीटर से अधिक लहन नष्ट किसा। इस दौरान कच्ची शराब बनाने वाली दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जिले के आबकारी निरीक्षक जे. एन. सिंह के नेतृत्व में रविवार की दोपहर बाद कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव कीरतपुर व कस्बा के मोहल्ला आदर्श नगर में कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये धरपकड़ अभियान में कच्ची शराब उतारते समय दो महिलाओं फूलमती व मालती देवी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
इस दौरान दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके अलावा मौके पर एक हजार लीटर लहन भी नष्ट किा गया। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब के कारोबारी मौके से भाग गये।
आबकारी निरीक्षक जे.एन. सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जिससे की कच्ची शराब बनाने वाले अवैध कारोबारी पनप न पाएं।
स्कूली बच्चों को भी किया जा रहा फाइलेरिया के प्रति आगाह
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी