लखनऊ। केएमसी भाषा विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत एमटेक एवं एमबीए के पांच विद्यार्थियों का प्लेसमेंट इंडिया मार्ट एवं पाई इंफोकॉम कंपनी में हुआ है। इन विद्यार्थियों में यश राज अग्निहोत्री का चयन 5.5 लाख, फैज का चयन 3.5 लाख और हर्षिता, तुबा और सदिया का 3 लाख के सलाना पैकेज पर हुआ है।
प्लेसमेंट सेल की सदस्य निधि सोनकर ने बताया कि वर्चुअल ड्राइव के तहत एमबीए के कुल 30 विद्यार्थीयो ने इंडियामार्ट के एप्टीट्यूड टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रतिभाग किया जिनमे विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
👉यूपी निकाय चुनाव: सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने पर होगी जेल, एसएसपी ने जारी की ये गाइडलाइन
कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में इस प्लेसमेंट ड्राइव में मुख्य भूमिका व्यवसाय विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सैयद हैदर अली, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी एवं निधि सोनकर ने निभायी।