Breaking News

CBSE ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी की

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2020 डेटशीट जारी कर दी है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

डेटशीट के लिए क्लिक करें- https://cbse.nic.in/newsite/attach/compdatesheetX2020.pdf?_ga=2.54391592.1034887167.1599111861-1801849771.1589262240

डेटशीट के लिए क्लिक करें- https://cbse.nic.in/newsite/attach/compdatesheetXII2020.pdf?_ga=2.97836063.1034887167.1599111861-1801849771.1589262240

मालूम हो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की शुरुआत 22 सितंबर 2020 से कर रहा है। कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेंगी। वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 सितंबर को सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई की थी। जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच ने परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सीबीएसई से 7 सितंबर तक हलफनामा दायर करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर 2020 को होगी।

About Samar Saleel

Check Also

नवीन परिसर मैं निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) नवीन ...