गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां वैश्विक आतंकी व अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की नई योजना बनाई है। इसके तहत पाकिस्तान की सरपरस्ती में मजफूज दाऊद और उससे जुड़े सभी मामलों की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि कानूनन एनआईए आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच करने वाली नोडल एजेंसी है जो विदेशों में भी कार्रवाई कर सकती है। दाऊद के विदेशी नेटवर्क होने की वजह से पुलिस व अन्य एजेंसियों को तकनीकी तौर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मदद लेनी पड़ती है।
सरकारी डोजियर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के करांची स्थित अपने ठिकानों पर रहता है। भारत की दशकों के चल रही तमाम कोशिशों के बावजूद दाऊद हाथ नहीं आ रहा।
लश्कर ए तोयबा और जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के लिए भी काम करता है। संयुक्त राष्ट्र ने दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। पिछले साल केरल के सोना तस्करी मामले की जांच में दाऊद का हाथ होने के पूरे सुराग मिले हैं।