बिधूना। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विकास खंड कार्यालय में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 80 लाभार्थियों को लाभार्थी परक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
बीडीओ ने कहा कि आजादी की 75 वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिस क्रम में मंगलवार को विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव एवं एडीओ आईएसबी मयंक यादव ने आजीविका मिशन के तहत समूहों को रिवाल्विंग फंड (आरएफ) व समूहों को क्रेडिट लोन (सीसीएल) समेत व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी एवं मनरेगा में सौ दिन पूर्ण करने वाले श्रमिकों के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर आजीविका मिशन के तहत 15 समूहों को रिवाल्विंग फंड (आरएफ) व 10 समूहों को क्रेडिट लोन (सीसीएल) समेत व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय के 15, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास के 20 लाभार्थी एवं मनरेगा में सौ दिन पूर्ण करने वाले 20 श्रमिकों के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में एडीओ पंचायत प्रवीन कुमार, एपीओ नीरज सिंघानियां, शशिकान्त, नीलकमल, अंकित चतुर्वेदी, रूपेन्द्र सिंह, वीएमएस राष्ट्रीय आजीविका मिशन रंजना के अलावा सहायक मनरेगा लेखाकर बृजेन्द्र बाबू, प्रधान अमित कुमार, प्रधान अमित यादव, प्रधान भानु प्रताप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन