Breaking News

एक्टर फराज खान का लंबी बीमारी के बाद 46 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद गमगीन रहा. एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मेहंदी’ में काम कर चुके उनके को स्टार फराज खान का निधन हो गया है. फराज काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे.

वह 46 साल के थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे. सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट ने ये जानकारी दी है. फराज के निधन की खबर से उनकी फैमिली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्टर का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है.

बॉलीवुड एक्टर फराज खान के निधन के बाद पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत ही भारी मन से इस खबर को शेयर कर रही हूं कि फराज खान अब हम सभी को छोड़कर जा चुके हैं. इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल है.

आप की उन सभी की मदद और दुआओं के धन्यवाद जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. कृपया अपने परिवार को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें. वह एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं, जिसे भर पाना मुश्किल होगा.’

About Aditya Jaiswal

Check Also

खेसारी लाल यादव ने भाभी संग मनाई रंगों की होली, ‘ओपन द डोर भौजी…’ गाने पर झूमे फैंस, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी ...