Breaking News

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, पांच स्थानों पर तापमान माइनस में

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। विभाग के अनुसार चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व किन्नाैर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। बाकि जिलों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं 29 नवंबर तक बिलासपुर और मंडी के सुंदरनगर में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिसंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।

सड़कों पर ब्लैक आइस जमने लगी
उधर, राज्य में ताबो सहित पांच स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। न्यूनतम पारा शून्य से नीचे जाने के चलते पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों पर ब्लैक आइस जमने लगी है। चंबा जिले में ट्रैक और चोटियों पर ट्रैकिंग तथा पर्वतारोहण गतिविधियों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है। शिमला सहित 26 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में झरने और नदी-नाले जम गए हैं।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 3.3, कल्पा -0.6, ऊना 4.1, केलांग -3.6, पालमपुर 5.0, सोलन 3.5, मनाली 1.7, कांगड़ा 6.2, मंडी 6.1, बिलासपुर 6.3, हमीरपुर 5.6, चंबा 5.9, डलहाैजी 6.0, जुब्बड़हट्टी 7.2, कुफरी 2.0, कुकुमसेरी -6.5, नारकंडा 2.3, भरमाैर 5.0, रिकांगपिओ 2.4, सिओबाग 2.0, बरठीं 4.3, धाैलाकुआं 8.3, समदो -2.5, कसाैली 7.4, सराहन 7.7, बजाैरा 2.5 व देहरा गोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयया है।

कहां कितना अधिकतम तपमान
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.0, बिलासपुर में 24.5, कांगड़ा में 23.5, मंडी में 23.4, सोलन में 23.0, चंबा में 22.6, नाहन में 21.6, धर्मशाला में 20.5, शिमला में 15.6, मनाली में 14.5, कल्पा में 12.1 और केलांग में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

बांग्लादेश संकट पर कल संसद को जानकारी देंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की ...