Breaking News

विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लखनऊ। उन्नाव के गैंगरेप मामले में सीबीआई ने आज विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसी कड़ी में आज रेप और हत्या में दूसरी चार्टशीट दाखिल हुई। कड़ी मेहनत के साथ सीबीआई ने सबूत जुटाए है। इससे पहले पीड़िता के पिता की मौत को लेकर उनके भाई पर भी चार्टशीट दायर की थी। बता दें कि सीबीआई ने सेंगर के भाई और चार अन्य के खिलाफ शनिवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया।

भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा

इस मामले में जांच एजेंसी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा उसके भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। सभी राज्य के उन्नाव जिले के माखी गांव के निवासी हैं। गौरतलब है कि सत्तरह साल की उन्नाव की ही एक लड़की ने आरोप लगाया था कि कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर पिछले साल उससे उस वक्त बलात्कार किया जब वह नौकरी मांगने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ वहां गई थी। वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही थी और उसने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

झांसी में अखिलेश ने कोविड वैक्सीन को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- जबरदस्ती लगवा दिया टीका

लोकसभा चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत ...