गोरखपुर। चौरी चौरा विकासखंड ब्रह्मपुर के ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने सोडियम हाइपोक्लोराइट का पानी से घोल बनाकर आधुनिक मशीन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर एवं ब्रह्मपुर गांव के सभी घरों एवं दुकानों को सैनिटाइज कराया।
गौरतलब है कि विगत दिनों ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर के दो व्यक्तियों में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरे एरिया को तहसील चौरी चौरा प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था। आज जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में सभी संभावित स्थानों पर सैनिटाइज कराया गया। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने पंचायत सचिव सुनील शुक्ला को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन लगातार एक हफ्ते तक सैनिटाइजेशन की कार्रवाई चलती रहेगी, जिससे संक्रमण की कोई संभावना न रहे।
इस दौरान ब्रह्मपुर तिराहे पर ग्रामीणों से जिला पंचायत राज अधिकारी ने अनुरोध करते हुए कहा कि आप 31 मई तक अपने घरों में बने रहें, लॉक डाउन का पालन करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें, सभी व्यक्ति मास्क लगाएं, भरसक प्रयास करें कि प्रतिदिन 10 से 12 बार साबुन से हाथ धोएं। इस अवसर पर बच्चा सिंह जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर, परमात्मा प्रसाद पाण्डेय, पंचायत सचिव सुनील शुक्ला, ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान समेत सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल