Breaking News

मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने बंगाल में 16 अप्रैल को बुलाई सर्वदलीय बैठक

मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) पश्चिम बंगाल ने 16 अप्रैल को कोरोना महामारी के दौरान चुनाव अभियान से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त सीईओ संजय बसु ने ये जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि बंगाल में चुनावी रैलियों के दौरान कोरोना नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।  इसे लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय स्थिति पर चर्चा करना चाहता है।

इधर, हाइकोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए धारा 144 लागू कराने का सुझाव दिया है। कोर्ट ने जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारियों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...