Breaking News

Aadhaar Card हो गया है गुम तो चिंता नहीं, जानें Reprint करवाने का पूरा Process

आज कल ज्यादातर कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार एक बेहद महत्तवपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन यदि आपका आधार कार्ड खो जाए तो…उस समय परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे तरीके बारे में जहां ऐसी स्थिति होने पर आप आधार दोबारा रीप्रिंट करवा सकते हैं। ऐसा करना बेहद आसान है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। चलिए फटा-फट जान लेते है इस पूरे प्रोसेस के बारे में…

Aadhaar card lost? How to get it back while being in Covid-19 lockdown

आधार रीप्रिंट कराने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
– इसके लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जान होगा।
– वहां आपको  ‘My Aadhaar’ तब मिलेगा।
– माय आधार पर क्लिक करने के बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करने के बाद आपके बाद आपके पास एक पेज open हो जाएगा।
– इस पेज पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
– इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरना होगा, जो एल्फान्यूमेरिक होगा।
– यहां पर आपको आपको एक छोटा कॉलम दिखेगा जहां लिखा होगा कि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है। इस पर ध्यान से टिक करें।
– अब जो अल्टरनेटिव नंबर आपके डाला होगा उस पर OTP आएगा।
– OTP डालने के बाद आपका आधार रीप्रिंट हो जाएगा।

Lost your Aadhaar card or didn't receive it? Here's how to retrieve it |  Business Standard News

यदि चाहे तो इस नए डुप्लीकेट आधार को पोस्ट के जरिए अपने घर भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...