औरैया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (कल) औरैया जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों की समस्त सूचनाओं समेत रविवार रात्रि 10 बजे बैठक बुलाई है जिसमें सभी को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत सहायता कार्यों की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर