Breaking News

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 3.80 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

• नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए पिलाने का लक्ष्य

• विटामिन ए की खुराक से रतौंधी से बचाव सम्भव – सीएमओ

कानपुर नगर। बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए बुधवार को मां कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रॉमा सेंटर पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत विटामिन-ए संपूरक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने अभियान का शुभारंभ करते हुये बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। अभियान के तहत जनपद के सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर नौ माह से पाँच वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 3.80 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विटामिन-ए एक ऐसा जरूरी विटामिन है जो शरीर खुद नहीं बना सकता है, इसलिए आहार में विटामिन-ए युक्त आहार को शामिल करना जरूरी है। यह सूक्षम पोषण तत्व बच्चों के विकास में मदद करता है। इससे आँख, दांत, हड्डियां और नरम ऊतकों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इसमें एंटी ऑक्सी डेंट गुण भी हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसीलिये विटामिन ए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है।

👉फाइलेरिया उन्मूलन अभियान : पहले बनाए बहाने समझाने पर आये दवा खाने

इसकी महत्ता को देखते हुए यह अभियान छ माह के अंतराल पर चलाया जाता है ताकि कोई बच्चा विटामिन ए की कमी से बीमार न हो। उन्होंने कहा विटामिन ए बच्चों का सुरक्षा कवच है। यह आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए बच्चों में दस्त, निमोनिया जैसी घातक बीमारियों के प्रभाव से भी सुरक्षा करती है।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू, 3.80 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके कन्नौजिया ने बताया कि 16 अगस्त से शुरू हुये विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में लक्षित 3,80,155 बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए भी पिलायी जा रही है। इसमें नौ से 12 माह तक के 23393, एक से दो साल के 88153, दो से पाँच वर्ष के 2,68,609 बच्चे शामिल हैं। नौ से 12 माह के बच्चों को एमआर के प्रथम टीके के साथ, 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर के दूसरे टीके के साथ, दो से पाँच वर्स्क के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक दी जानी है।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ एसपी यादव, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ छोटे लाल व अरशद, यूनिसेफ डीएमसी फ़ुजैल अहमद सिद्दकी, यूएनडीपी से धनंजय सिंह, डीएमओ एके सिंह सहित एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...