Breaking News

अस्ती गांव के बच्चों ने समझी पूराविज्ञान की बारीकियां

लखनऊ। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, अस्ती (बीकेटी) लखनऊ के नौ मेधावी विद्यार्थियों ने बीरबल साहनी पूराविज्ञान संस्थान अलीगंज लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम में शामिल हुए।

अस्ती गांव के बच्चों ने समझी पूराविज्ञान की बारीकियां

संस्थान में आज अंतर्राष्ट्रीय जीवाश्म दिवस मनाया गया। बीरबल साहनी इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने सभी छात्र-छात्राओं को विज्ञान के बारे में जागरूक किया।

👉जल प्रबंधन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भारत तंजानिया मिलकर करेंगे काम

सभी बच्चों को विभिन्न एक्सपेरिमेंट, विज्ञान संबंधित रोचक तथ्यों और नई टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही में इंस्टिट्यूट में सभी बच्चों को म्यूजियम और लैब का भ्रमण कराया।

अस्ती गांव के बच्चों ने समझी पूराविज्ञान की बारीकियां

इस कार्यक्रम में अनामिका, कोमल, रक्षा भारती, शिवानी, अनुष्का, शगुन, सौरभ, राज किशोर व विधि सिंह आदि विद्यार्थी शामिल हुए। संस्थान में आज राजधानी के अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और अध्यापक उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...