Breaking News

औरैया में एक घंटे के लिए DM बनी कक्षा 11 की छात्रा, कुर्सी संभाल कर सुनी फरियादें

औरैया। जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक कक्षा 11 की छात्रा डीएम से मिलने पहुंच गई। छात्रा ने डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी से कहा की मुझे आप जैसा बनना है। इस पर इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम की कुर्सी से उठ गए और कहा आज आप डीएम बनकर कार्यभार देखो। आज यह सपना मैं पूरा किए दे रहा हूँ और आगे मेहनत से पढ़ाई करके यह मुकाम तुम्हें खुद हासिल करना पड़ेगा। एक घंटे के लिए डीएम की कुर्सी पर बैठकर छात्रा ने फरियाद सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

औरैया में एक घंटे के लिए DM बनी कक्षा 11 की छात्रा, कुर्सी संभाल कर सुनी फरियादें

कुंवर हनुमंत सिंह इंटर कॉलेज बेला में अध्ययनरत कक्षा 11 की छात्रा सुप्रिया भदौरिया पुत्री महेंद्र पाल सिंह भदौरिया निवासी बेला शनिवार को अपने भाई अनुज भदौरिया के साथ औरैया गई थी। इसके बाद वह सुप्रिया भाई के साथ ककोर स्थित जिला मुख्यालय पहुंची और डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी से मिली। छात्रा सुप्रिया ने डीएम से कहा की आपकी कार्यशैली से प्रभावित हूं।

👉  आम आदमी को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, बोले- बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

औरैया में एक घंटे के लिए DM बनी कक्षा 11 की छात्रा, कुर्सी संभाल कर सुनी फरियादें

आपने फरियादी के पराठे खाए और बुजुर्ग महिला को सरकारी गाड़ी से घर भिजवाया। इसलिए वह भी आपके जैसा अधिकारी बनना चाह रही है। इस पर डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा की मेहनत से पढ़ाई करो तो जरूर अच्छी अधिकारी बनोगी।

Please also watch this video 

आज आपकी इच्छा मैं पूरी किए दे रहा हूं। इतना कहकर इंद्रमणि त्रिपाठी डीएम की कुर्सी से उठ गए और छात्रा से कहा की वह डीएम बनकर फरियाद सुनो। इसके बाद फरियादियों की शिकायत छात्रा ने सुनी। इंद्रमणि त्रिपाठी आगुंतक कुर्सी पर बैठे रहे।

औरैया में एक घंटे के लिए DM बनी कक्षा 11 की छात्रा, कुर्सी संभाल कर सुनी फरियादें

इस दौरान एक महिला ने ससुराल से परेशान होने की बात कही। इस पर डीएम बनी छात्रा सुप्रिया ने संबंधित पुलिस को निर्देश दिए इसके साथ ही कोर्ट की शरण लेने की सलाह दी। इसके बाद अन्य शिकायतों को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुप्रिया ने जिलाधिकारी को अंगूर की पौध दी तथा जिलाधिकारी ने भगवान गणेश जी की मूर्ति भेंट की।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...