बनारस रेल इंजन कारखाना से जुलाई माह में सरदार सिंह, कार्यालय अधीक्षक एवं जोनल सचिव ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्प्लाइज एशोसिएशन, वाराणसी सहित कुल 13 पर्यवेक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।
आज कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में जुलाई माह में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति के पश्चात् संपूर्ण देयताओं का एकमुश्त भुगतान किया गया। इस सेवानिवृत्ति समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को मेडल एवं फोल्डर भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी(स्टाफ) आर.के.चौधरी, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
रिपोर्ट-संजय गुप्ता