Breaking News

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

लखनऊ। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया।

पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ एनएसए के तहत मुक़दमा चलाने की मांग की

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

जिसके अन्तर्गत लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, मैलानी, सीतापुर, मनकापुर, बढ़नी, बस्ती, खलीलाबाद तथा ऐशबाग स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, रेलवे चिकित्सकों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों पर खान-पान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, बर्तनों की सफाई, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

इस अवसर पर स्टेशनों पर खानपान स्टालों पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता, कचरा निपटान की जांच तथा जनाहार केन्द्रों, स्टेशनों के खानपान स्टॉलों में यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो। ट्रेनों की पैंट्रीकार की साफ-सफाई तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया।

Please watch this video also

इस अभियान के दौरान खान-पान स्टालों पर उपलब्ध डस्टबिन की कचरा निपटान की जांच की गयी तथा खाद्य सामग्री के नमूने भी जांच हेतु लिये गये। ट्रेनों में यात्रियों से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया।

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के दौरान रेलवे स्टेशनों पर मनाया गया स्वच्छ आहार दिवस

सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ‘स्वच्छ आहार दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अन्तर्गत दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को भी ‘स्वच्छ आहार’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...