Breaking News

बन्धन से आजादी की ओर विषय पर हुयी परिचर्चा, चला स्वच्छता अभियान

लखनऊ। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में “आजादी का अमृत महोत्सव” तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सत्यनिष्ठा हाल में ब्रह्माकुमारीज संस्था के तत्वावधान में बन्धन से आजादी की ओर विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस मौके पर संस्था की स्थानीय सेवा केन्द्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी इंद्रा दीदी के द्धारा निदेशालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को तिरंगा झंडा वितरित कराया गया। इसके अलावा निदेशालय भवन में तिरंगा लाइटिंग की व्यवस्था के साथ सेल्फी स्टैण्ड सहित स्टैण्डी तथा फ्लैक्स आदि भी लगाए गए।
इसके साथ ही प्रभारी निदेशक, साजिद आज़़मी द्वारा सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही कार्यक्रमों के क्रम में कल 14 अगस्त को जन-जागरूकता अभियान तथा 15 अगस्त को ध्वजारोहण तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्कृति विभाग के सौजन्य से निदेशालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...