Breaking News

पोस्टर चिपकाने के 19 दिन बाद मिला तीन उपद्रवियों का सुराग, दाढ़ी और चश्मे वाले शख्स की तलाश

संभल:  संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए बवाल मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा चस्पा किए गए 74 उपद्रवियों के पोस्टर में से तीन उपद्रवियों की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस आरोपियों के नाम और पते की तस्दीक करने में लगी है। इसके बाद ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। सूचना दिए जाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा इनाम भी दिया जाएगा।

इसके अलावा पुलिस की टीमें अपने स्तर से भी छानबीन कर रही हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि आसपास के जिले की पुलिस को भी पोस्टर भेजे गए हैं। उनसे भी सहयोग मांगा गया है। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में 74 उपद्रवियों के चेहरे सामने आए थे।

इन आरोपियों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को नहीं मिली तो 14 फरवरी को पोस्टर चस्पा किए गए थे। 19 दिन बाद तीन उपद्रवियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली है। एसपी का कहना है कि जो सूचना मिली है उसकी पुष्टि की जाएगी। यदि बवाल में शामिल होने की पुष्टि होती है तो गिरफ्तार किया जाएगा।

दाढ़ी वाले शख्स की तलाश
जामा मस्जिद के नजदीक भीड़ को उकसाने और आगे बढ़ने का इशारा करने वाले शख्स की पहचान तो अभी तक पुलिस नहीं करा सकी है, लेकिन अब पुलिस की एक्सपर्ट टीम सोशल मीडिया पर भी इस चेहरे को तलाश करने में जुटी है। इस दाढ़ी वाले शख्स ने ही भीड़ को उकसाते हुए आगे बढ़ाया था। मौके पर आरोपी की वीडियो बन गई थी। जिसमें चेहरा भी स्पष्ट है, लेकिन पुलिस इस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। माना जा रहा है कि यह आरोपी किसी दूसरे जिले का था। जो बवाल में शामिल होकर भाग निकला।

About News Desk (P)

Check Also

TMU के Forensic Students करेंगे University of Philippines का भ्रमण

लखनऊ। मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (TMU) नित नई वैश्विक बुलंदियों की ओर अपने कदम ...