Breaking News

यमुना नदी की सफाई को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान कहा-“70 सालों की गंदी यमुना…”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि 70 सालों की गंदी यमुना को दो दिनों में साफ नहीं किया जा सकता है लेकिन वे इसे अगले दिल्ली विधान सभा चुनावों तक साफ कर देंगे.

केजरीवालस ने बताया कि पहले तो दिल्ली का जो सीवर है, वो अनट्रीटेड है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है. हमारा पहला कदम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्ध स्तर पर काम करना है.  साथ ही हम तीसरे कदम के रूप में पुराने सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों की टेक्नॉलाजी भी बदल रहे हैं.

जो अभी सीधे नदी में जाते हैं उन्हें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाएगा. अपने पांचवे प्लान में उन्होंने बताया कि कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे इसलिए आपके घर तक सीवर कनेक्शन हम लोग लगाएंगे. इसके लिए हमने चार्ज बहुत कम कर दिए हैं.

 

 

About News Room lko

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...