Breaking News

सीएम भगवंत का बड़ा ऐलान, कहा बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमा

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्‍य में बड़ी फिल्‍म सिटी (Film City in Punjab) बनाने का ऐलान किया है. पंजाबी फिल्‍मों से लेकर पंजाबी म्‍यूजिक और गीतों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब पंजाब सरकार बॉलीवुड इंडस्‍ट्री (Bollywood) को पंजाबी सिनेमा से जोड़ने की तैयारी कर रही है. सीएम मान ने मुंबई में घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार फिल्‍म सिटी बनाने की योजना तैयार कर रही है.
बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्‍म सिटी (Film City in Noida) बनाने की घोषणा की थी. नोएडा के सेक्‍टर-21 में 1 हजार एकड़ जमीन पर बनने वाली फिल्‍म सिटी को लेकर राज्‍य सरकार सक्रियता से लगी हुई है. यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है.

मुंबई पहुंचे सीएम मान ने कहा, मैं यहां पंजाबी सिनेमा इंडस्‍ट्री को बॉलीवुड से जोड़ने के लिए आया हूं. मैं मुंबई में स्‍थापित फिल्‍म स्‍टूडियोज से आग्रह करूंगा कि वे अपने स्‍टूडियो पंजाब में भी स्‍थापित करें.’

About News Room lko

Check Also

आम आदमी को जनरल कोच में नहीं करना होगा सफर, रेलवे के इस कदम से सभी को मिलेगी सीट!

ट्रेन में बगैर रिजर्वेशन यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। ...